मोकामा में दो बाहुबलियों की होगी चुनावी भिड़ंत, बाहुबली सूरजभान की पत्नी ने भी भरा पर्चा
बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है. मोकामा से एनडीए के उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

Bihar Election Update
पूर्व सांसद सूरजभान सिंह व बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है. हजारों समर्थकों के काफिले के साथ वीणा देवी ने पर्चा भर दिया है. ब्लॉक भवन पहुंचकर भी अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने और नारेबाजी न करने की सहमति भी बनाई.
"फूल माला से नहीं, वोट से जवाब देना है"
वीणा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि उनके रिजल्ट से विरोधियों को जवाब मिल जाएगा. मोकामा विधानसभा से अनंत सिंह की चुनौती पर उन्होंने कहा कि कोई बाहुबली नहीं होता है, राजनीति में जनता ही बाहुबली होती है. जनता द्वारा ही तय किया जाएगा कि सत्ता किसके हाथ में सौंपनी है.
मोकामा से एनडीए के उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. मोकामा विधानसभा इस बार दो बाहुबलियों के चुनावी मैदान में होने के कारण सुर्खियों में है.









