आपस में टकराई दो बाइक, टक्कर के बाद सड़क पर गिरे युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौके पर मौत
नालंदा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसकी चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि 4 अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गए है, सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

Bihar (Nalanda): नालंदा जिले में फोरलेन सड़क पर भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसकी चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें, यह हादसा शनिवार (13 दिसंबर 2025) का है जहां चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहंदी बीघा गांव के पास अचानक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला.
जानकारी के मुताबिक, दो मोटरसाइकिल सवार की आमने-सामने जोरदार भिंडत हुई. जिससे युवक सड़क पर गिर गए. इसी बीच अचानक तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक ने एक उन्हें कुचल दिया. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. वहीं, इस सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है.
मृतक युवक की पहचान चंडी थाना इलाके के उत्तरा गांव के रहने वाले कौशल कुमार के रूप में की गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि हादसा काफी भयावह था. दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर के बाद युवक सड़क पर गिर गए. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने युवकों को कुचल दिया. जिससे कौशल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए है. हादसे के बाद ट्रक चालक वहां से भाग निकला. वहीं सड़क हादसे की जानकारी मिलने ही मौके पर लोग इकट्ठे हो हए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए नूरसराय थाना के एएसआई रंजीत प्रसाद ने बताया कि गश्ती के दौरान सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली. घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि एक युवक की मौत हो चुकी है जबकि चार अन्य की हालत गंभीर है. पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया.
घायलों की पहचान विष्णु कुमार, मदन कुमार, रौशन कुमार और सुक्खू कुमार के रूप में की गई है. इधर, इस घटना की जानकारी के बाद चंडी थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को भी सौंप दिया गया है उन्होंने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है.
संवाददाता- वीरेंद्र कुमार









