मासूम भाई-बहन चार दिनों से हैं लापता, नहीं मिल रहे कोई सुराग, एसएसपी ने गठित की विशेष टीम
2 जनवरी के दिन घर से धुर्वा स्थित शालिमार बाजार शाम करीब 4 बजे दोनों बच्चे चूड़ा खरीदने दुकान गए थे. जिसके बाद वापस घर नहीं लौटे और अब तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है. रांची एसएसपी ने बच्चों की तलाश को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया है.

JHARKHAND (RANCHI): चार दिनों से लापता दो मासूमों की पुलिस अब तक कोई जानकारी जुटाने में असमर्थ रही है. सोमवार को एसएसपी राकेश रंजन ने गुमशुदा बच्चों के माता पिता से मुलाकात की. वही उन्होंने एक विशेष टीम का भी गठन किया है. बता दें कि धुर्वा के रहने वाले सुनिल कुमार के बच्चे अंश (7 वर्ष) और अंशिका (6 वर्ष) बीते 2 जनवरी से लापता हैं.
सामान लेने बाजार गए थे दोनों मासूम
दरअसल 2 जनवरी के दिन घर से धुर्वा स्थित शालिमार बाजार शाम करीब 4 बजे दोनों बच्चे चूड़ा खरीदने दुकान गए थे. जिसके बाद वापस घर नहीं लौटे और अब तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों बच्चों की गुमशुदगी को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी थानों को पोस्टर भेजे गए हैं, ताकि हर स्तर पर तलाश की जा सके.
पोस्टर में दोनों बच्चों की तस्वीर के साथ हटिया डीएसपी (8709911997), धुर्वा थाना प्रभारी (9771333475) और बच्चों के पिता (9006252194) का मोबाइल नंबर भी दिया गया है, ताकि लोग सीधे उन्हें फोन करके सूचना दे सकें. बच्चों की मां ने बताया है कि अंश ने पीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी है, वही बच्ची अंशिका ने ब्लू रंग का कपड़ा पहना हुआ है और उसके पैर में चांदी की पायल भी है.
ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित हुई है टीम
बताया जा रहा है कि बच्चों की तलाश की खातिर गठित टीम का नेतृत्व ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी करेंगे. वही इस टीम में पांच डीएसपी और चार थाना प्रभारी को भी शामिल किया गया है.
अब तक नहीं आया किसी फिरौती को लेकर कॉल
बच्चे कहां गए यह आश्चर्य की बात है. क्योंकि, यदि पैसे के लिए बच्चों का अपहरण होता तो फिरौती की मांग की जाती, जो नहीं की गई है. जानकारी के अनुसार सुनिल अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले ही पटना से रांची शिफ्ट हुए थे, ऐसे में उनकी ज्यादा किसी से जान-पहचान भी नहीं है.









