गिरिडीह के टफकॉन TMT द्वारा सुदूर ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, नक्सल प्रभावित इलाके में आयोजन पहली बार
झारखंड में आज भी ऐसै कई जिले हैं जिन्हें पूर्णत: नक्सलियों के प्रकोप से मुक्त अब तक नहीं किया जा सका है. जिस कारण ऐसे क्षेत्र के स्थानीय लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं पहुंच पाती. टफकॉन (लंगटा बाबा स्टील कंपनी) द्वारा गिरिडीह के पीरटांड़ में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन स्थानीय लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के सशक्त प्रयास के रूप में किया गया.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह में पहली बार किसी स्टील फैक्ट्री ने नक्सल प्रभावित इलाके के पीरटांड में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. उत्तर पूर्वी भारत के नामचीन और गिरिडीह के लंगटा बाबा स्टील कंपनी की टीम रविवार को पीरटांड के खुखरा पहुंची. जहां मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया.

इस दौरान शिविर का उदघाटन एएसपी सुरजीत कुमार और मध्य विद्यालय के हेडमास्टर हरेंद्र कुमार और मुखिया सुनैना पाठक ने किया. लंगटा बाबा स्टील के सीएमडी मोहन साहू के निर्देश पर लगे स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर नीरज सिन्हा, हड्डी रोग विशेषज्ञ श्रवण कुमार, शिशु रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर श्यामल कुमार ने योगदान दिया.

शिविर में करीब 250 वृद्धजनों की हड्डी का जांच किया गया. वही दूसरी तरफ उन्हें कंपनी कि और से दवाई भी उपलब्ध करायी गयी. जबकि कंपनी के वरीय प्रबंधक हिमांशु प्रियदर्शी के नेतृत्व में लगे शिविर के दौरान 150 बच्चों की जांच की गयी. इस दौरान बच्चों के अभिभावकों को सुझाव दिया गया कि वो बच्चों का ख़ास ध्यान रखें और उन्हें पौस्टिक आहार जरूर दें.
कंपनी की ओर से बच्चों के लिए भी दवाई वितरण किया गया. जबकि शिविर में जरूरतमंदो के बीच गर्म वस्त्र के साथ कंबल का वितरण किया गया. लंगटा बाबा स्टील द्वारा ग्रामीणों के बीच लजीज व्यंजन भी परोसा गया. बताते चलें कि गिरिडीह में लंगटा बाबा स्टील (टफकॉन) द्वारा समाजिक सरोकार अभियान के तहत सुदूर ग्रामीण इलाके में जांच शिविर लगाया गया था.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









