रजत जयंती पर पारंपरिक नृत्य कला का आयोजन, डीसी कार्यक्रम में हुए शामिल
झारखण्ड राज्य की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के अवसर पर गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के युवा और छात्राएं शामिल हुईं.पारंपरिक पोशाकों में सजे युवाओं ने झारखण्ड की लोकसंस्कृति को प्रदर्शित करते हुए झुमर नृत्य प्रस्तुत किया.

GIRIDIH : झारखण्ड राज्य की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के अवसर पर गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को खेल मंत्रालय और जनसंपर्क विभाग की ओर से टावर चौक पर पारंपरिक नृत्य कला का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के युवा और छात्राएं शामिल हुईं.पारंपरिक पोशाकों में सजे युवाओं ने झारखण्ड की लोकसंस्कृति को प्रदर्शित करते हुए झुमर नृत्य प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त (डीसी) रामनिवास यादव, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) स्मिता कुमारी और जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर किया.
टावर चौक से शुरू हुआ यह पारंपरिक नृत्य जुलूस शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरा, जहां लोगों ने झारखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति का आनंद लिया.डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि ये सभी आयोजन राज्य स्थापना दिवस को समर्पित हैं और 15 नवम्बर तक जिले में अलग-अलग सांस्कृतिक और जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य झारखण्ड की लोकसंस्कृति, परंपरा और जनजातीय गौरव को जन-जन तक पहुंचाना है.









