Loading...
कोयले की ग्रेड जांच में देरी और उठाव दर बढ़ने से व्यापारी परेशान, CCL प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
कोयले की ग्रेड जांच रिपोर्ट में हो रही देरी और कोयले के उठाव दर में वृद्धि को लेकर कोयला व्यवसायियों में गहरी नाराजगी है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 08 Oct 2025, 03:20 pm (IST)
1 MIN READ

बोकारो :कोयले की ग्रेड जांच रिपोर्ट में हो रही देरी और कोयले के उठाव दर में वृद्धि को लेकर कोयला व्यवसायियों में गहरी नाराजगी है. व्यापारियों का कहना है कि समय पर रिपोर्ट नहीं आने से कोयले का उठाव प्रभावित हो रहा है, जिससे छोटे व्यवसायियों और ट्रक मालिकों की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है.
व्यवसायियों ने चेतावनी दी है कि यदि यह व्यवस्था नहीं बदली गई तो कई लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे. इसी मांग को लेकर कोयला कारोबार से जुड़े प्रतिनिधियों ने सीसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान की मांग की.
इस मौके पर जनता मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष टीनू सिंह और सीपीआई के वरिष्ठ नेता आफताब आलम खान ने कोयलांचल के हालात पर चिंता जताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









