भागलपुर में मतदाता जागरूकता के लिए मशाल जुलूस, DM ने किया आह्वान, 11 नवंबर को शत-प्रतिशत करें मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में भागलपुर में मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना और अधिक से अधिक लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना था.

NAXATRA NEWS
Bihar Election 2025- बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार की शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में भागलपुर में मशाल जुलूस निकाला गया.
जुलूस में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, नर्स, स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, विभिन्न विभागों के अधिकारी और सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए.
जुलूस का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना और अधिक से अधिक लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना था. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि 11 नवंबर को मतदान अवश्य करें. हर व्यक्ति की भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत बनाती है. आप सभी अपने आसपास के लोगों से भी मतदान के लिए अपील करें ताकि इस बार मतदान प्रतिशत शत-प्रतिशत तक पहुंच सके.









