झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन आज, फिर बदलेगा राजभवन का नाम !
विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है आज सदन में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा की जाएगी, बीते दिन 10 दिसंबर को झारखंड विधानसभा के संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन में रांची स्थित राजभवन का नाम बदलकर ‘बिरसा भवन’ करने का प्रस्ताव रखा.

Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज गुरुवार (11 दिसंबर 2025) को अंतिम दिन है, आज सदन में गैर सरकारी संकल्प पढ़े जाएंगे. इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अभिभाषण होगा. बता दें, विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरूआत 5 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) से हुई है. जिसका आज यानी 11 दिसंबर 2025 (गुरुवार) को अंतिम दिन है.
सत्र के चौथे दिन यानी 10 दिसंबर 2025 (बुधवार) को सदन की कार्यवाही के दौरान झारखंड विधानसभा के संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन में रांची स्थित राजभवन का नाम बदलकर ‘बिरसा भवन’ करने का प्रस्ताव रखा. इसके साथ ही उन्होंने उपराजधानी दुमका स्थित राजभवन के नाम ‘सिदो-कान्हू भवन’ रखने का प्रस्ताव भी सदन में रखा.
उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि राजभवन राज्य सरकार की संपत्ति है ऐसे में इसके नाम में परिवर्तन करने का अधिकार भी राज्य सरकार के पास है. यह प्रस्ताव देशव्यापी औपनिवेशिक काल के नामों को बदलने की पहल के तहत आया है. आपको बता दें, बीते 3 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद राजभवन का आधिकारिक नाम को बदलकर लोक भवन कर दिया गया था लेकिन अब झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जनजातीय नायकों के नाम पर नया नामकरण प्रस्तावित किया है.









