Today In History: अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस की शुरुआत
2 दिसंबर को दुनिया आधुनिक दासता के खिलाफ संघर्ष को याद करती है. इसी दिन संयुक्त राष्ट्र ने दासता उन्मूलन दिवस घोषित किया. भारत और विश्व में इस तिथि पर कई महत्वपूर्ण राजनीतिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक घटनाएँ भी घटीं, जिनका इतिहास में खास महत्व है.

Today In History: आधुनिक दासता, मानव तस्करी, जबरन श्रम और शोषण के खिलाफ वैश्विक जागरूकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2 दिसंबर 1949 को दासता उन्मूलन संबंधी संधियों को अपनाने की याद में मनाया जाने वाला यह दिवस मानव अधिकारों, स्वतंत्रता और सम्मान की रक्षा के महत्व को रेखांकित करता है. इसका उद्देश्य समाज को जागरूक करना, पीड़ितों को न्याय दिलाना और दासता जैसी अमानवीय प्रथाओं को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में दुनिया को एकजुट करना है.
संयुक्त अरब अमीरात का गठन – 2 दिसंबर 1971
आज ही के दिन सात अमीरातों ने मिलकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) नामक नए देश का निर्माण किया. अबू धाबी के नेतृत्व में बनी यह संघीय व्यवस्था आज विश्व की सबसे तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है.
फिदेल कास्त्रो का हवाना पर पहला सफल हमला – 2 दिसंबर 1956
कास्त्रो और उनके साथी 'ग्रैनमा' नौका से क्यूबा पहुंचे. यहीं से क्यूबा में क्रांति की जड़ें मजबूत हुईं. यह घटना लैटिन अमेरिका के राजनीतिक इतिहास में एक निर्णायक मोड़ साबित हुई.
नेल्सन मंडेला का पहला भाषण – 2 दिसंबर 1953
दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ संघर्ष के दौरान नेल्सन मंडेला ने 2 दिसंबर को अपना पहला बड़ा सार्वजनिक संबोधन दिया. यह भाषण आगे चलकर मंडेला के संघर्ष का आधार बना और करोड़ों लोगों को प्रेरणा दी.
भारत का पहला डाक टिकट जारी हुआ – 2 दिसंबर 1854
हालांकि भारत में डाक व्यवस्था इससे पहले मौजूद थी, पर 2 दिसंबर 1854 को पहला आधिकारिक डाक टिकट जारी हुआ. इससे भारत में व्यवस्थित डाक सेवा की नींव पड़ी और संचार व्यवस्था आधुनिक हुई.
रूस ने पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाया – 2 दिसंबर 1954
रूस के ओब्निंस्क में दुनिया का पहला शांतिपूर्ण उपयोग वाला परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित हुआ. यह कदम आधुनिक परमाणु ऊर्जा विकास का प्रारंभिक बिंदु बना.
अमेरिका में पहली बार हृदय प्रत्यारोपण – 2 दिसंबर 1982
अमेरिकी डॉक्टरों ने कैथेटर आधारित कृत्रिम हृदय प्रत्यारोपित करने में सफलता प्राप्त की. यह चिकित्सा विज्ञान में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी गई, जिसने आगे आने वाली जटिल सर्जरी के रास्ते खोले.
भारत में नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे – 2 दिसंबर
भोपाल गैस त्रासदी की स्मृति में भारत 2 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’ मनाता है. इसका उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण के महत्व को समझाना है.
साहित्य और कला का दिन
कई देशों में 2 दिसंबर को साहित्यिक उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यह दिन कला, अभिव्यक्ति और सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देने का प्रतीक भी बनता है.









