चाउमिन दुकान से तीन चोर ले भागे थे "गैस सिलेंडर", अब कटेगी जेल में इनकी रातें
पाकुड़ में चोरों ने आधी रात कई दुकानों के ताले तोड़ डाले, पर किस्मत ने ऐसा धोखा दिया कि नकदी–सामान कुछ नहीं मिला. आखिरकार चाउमिन दुकान से गैस सिलेंडर और चूल्हा उठाकर चलते बने. पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई में तीनों को पकड़ा - अब पूरा मामला ‘मिशन सिलेंडर’ नाम से वायरल!

JHARKHAND (PAKUR): पाकुड़ बस स्टैंड के पास 2 दिसंबर की रात एक चोरी की घटना घटी जिसने पूरे इलाके को हैरान भी कर दिया और हंसने पर मजबूर भी. चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़े - मानो किसी बड़ी लूट की तैयारी कर रहे हों- लेकिन न तो नकदी मिली, न महंगे सामान. मजबूरी में आखिरकार उन्हें चाउमिन दुकान से गैस सिलेंडर और चूल्हा ही अपनी “लूट” मानकर लेकर भागना पड़ा.

सुबह जब दुकानदार खालिद अंसारी ने अपना शटर उठाया तो टूटा ताला और गायब सिलेंडर देखकर पहले हैरान और फिर परेशान हो गए. आसपास की दुकानों के भी ताले टूटे मिले, लेकिन चोरी वहीं हुई जहां चाउमिन का सेटअप था - यानी चोरों का “टारगेट” भी शायद भूख था!
घटना के बाद नगर थाना में कांड संख्या 309/2025 दर्ज की गई. लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने विशेष दस्ता (SIT) गठित किया. टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया. उनकी निशानदेही पर चोरी गया सिलेंडर और चूल्हा भी बरामद कर लिया गया, जिसे पुलिसकर्मी मजाक में “मिशन सिलेंडर रिकवरी ऑपरेशन” कह रहे हैं.
गिरफ्तार आरोपी:
- विवेक मंडल, पिता रतन मंडल, निवासी: निमरसोरा, फरक्का (मुर्शिदाबाद)
- सहनवाज अंसारी उर्फ मामा, पिता स्व. युगुस अंसारी, निवासी: बगानपाड़ा, पाकुड़
- मुज्तार शेख, पिता स्व. वाहीद शेख, निवासी: जानकीनगर, मुफस्सिल पाकुड़
तीनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं. पुलिस अब बाकी संभावित सहयोगियों की तलाश में है.
पाकुड़ में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है - लोग मजाक में कह रहे हैं, “इतनी मेहनत और रिस्क लेकर चोरों को बस चाउमिन का सिलेंडर ही मिला!”
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल, पाकुड़









