"कफ सिरप बेचने वालों की खैर नहीं!" : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के औचक निरीक्षण से दुकानदारों में मचा हड़कंप
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने शुक्रवार को राजधानी रांची में दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया. यह जांच हाल ही में प्रतिबंधित किए गए कफ सिरप को लेकर की गई, जिनके सेवन से देशभर में बच्चों की मौत की घटनाएं सामने आई थीं.

रांची :झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने शुक्रवार को राजधानी रांची में दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया. यह जांच हाल ही में प्रतिबंधित किए गए कफ सिरप को लेकर की गई, जिनके सेवन से देशभर में बच्चों की मौत की घटनाएं सामने आई थीं. मंत्री ने खुद मौके पर पहुंचकर यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि झारखंड में कहीं भी इन प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न हो रही हो.
अल्बर्ट एक्का चौक पर औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री अचानक रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित एक दवा दुकान पर पहुंचे और दुकानों में रखी दवाओं की खुद जांच की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह देखा कि क्या प्रतिबंधित कफ सिरप अभी भी किसी दुकान पर उपलब्ध है. खास बात यह रही कि मंत्री इस निरीक्षण में ड्रग इंस्पेक्टर या किसी अन्य विभागीय अधिकारी के बिना अकेले पहुंचे थे, जिससे दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.
दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी
मंत्री ने दुकानदारों से बातचीत की और पूछा कि क्या उन्हें प्रतिबंधित सिरप के बारे में स्वास्थ्य विभाग की अधिसूचना मिली है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर राज्य के किसी भी हिस्से में प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री होती पाई गई, तो दोषी दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा,
“बच्चों की जान किसी भी कीमत पर खतरे में नहीं डाली जा सकती. यदि कोई दुकानदार प्रतिबंधित दवा बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.”
देशभर में बच्चों की मौत के बाद दवाओं पर बैन
कुछ समय पहले देश के कई राज्यों से बच्चों की मौत की घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें कुछ कफ सिरप को जिम्मेदार माना गया. जांच में पाया गया कि इन दवाओं में ऐसे रासायनिक तत्व मौजूद थे जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए घातक थे. इसके बाद केंद्र सरकार ने तीन कंपनियों की कफ सिरप को प्रतिबंधित कर दिया था. साथ ही सभी राज्यों को निर्देश दिए गए थे कि वे अपने स्तर पर इन दवाओं की बिक्री पर निगरानी रखें.
झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी की अधिसूचना
केंद्र के निर्देश के बाद झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी अधिसूचना जारी की थी, जिसमें स्पष्ट कहा गया था कि राज्य के किसी भी हिस्से में इन सिरप की बिक्री पूरी तरह से बंद होनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने उसी अधिसूचना के पालन की स्थिति जानने के लिए यह निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूरे राज्य में रैंडम जांच की जाएगी ताकि किसी को भी नियमों की अनदेखी करने का मौका न मिले.
जनता से की अपील – “अगर कहीं बिक रही है प्रतिबंधित दवा, तो तुरंत बताएं”.
स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में सख्त कदम
स्वास्थ्य मंत्री का यह कदम राज्य में दवा नियंत्रण व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस पहल से न केवल दवा दुकानदारों में जवाबदेही बढ़ेगी, बल्कि आम लोगों में भी स्वास्थ्य सुरक्षा और दवा जागरूकता को लेकर संवेदनशीलता आएगी.









