Ranchi के इन प्रमुख मार्गों पर आज रात 12 बजे तक वाहनों की No Entry
राजधानी में आज सुबह 8:00 से लेकर रात के 12:00 तक आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रकार के भारी माल वाहक वाहनों की नो एंट्री रहेगी.

Ranchi News: गुरुनानक जयंती को लेकर आज सोमवार (3 नवंबर 2025) को राजधानी रांची में आज गुरुनानक सत्संग शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसे लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. इसे लेकर रांची ट्रैफिक पुलिस की तरफ से नोटिफिकेशन जारी की गई है जिसमें कई मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है साथ ही कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.
ट्रैफिक व्यवस्था यह बदलाव सुबह 8 बजे से लागू हो गया है जो आज रात करीब 12 बजे तक जारी रहेगा. इसके तहत भारी और छोटे मालवाहक सहित सभी वाहनों की एंट्री वर्जित की गई है. इन सड़क मार्गों में हुए बदलाव- आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर 3 नवंबर 2025 को शहर में यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी.
-दिनांक-03.11.2025 को प्रातः 08:00 बजे पूर्वाह्न से रात्रि 12:00 बजे अपराह्न तक भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. उपरोक्त समयानुसार भारी माल वाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक परिचालन कर सकेंगे. इसके अतिरिक्तता नो-इंट्री का समय पूर्ववत रहेगा.
-दिनांक-03.11.2025 को रांची शहर में संध्या 03:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक सभी छोटे माल वाहक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
-दिनांक -03.11.2025 को अपराह्न 03:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक रेडियम चौक से शहीद चौक, फिराया लाल चौक तक, सर्जना चौक, सान पी.पी. होते हुए सुजाता चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए किया जा सकता है Divert और Stop
-दिनांक 03.11.2025 को अपराह्न 02.00 बजे गुरुनानक सत्संग शोभा यात्रा के समाप्ति तक पिस्का मोड़ से मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर, न्यू मार्केट चौक, किशोरी बाबू चौक, महावरी चौक, शहीद चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
-दिनांक 03.11.2025 को पूर्वा0 10.00 बजे से अपराह्न 17.00 बजे तक मेट्रो गली से विरला मैदान तक सभी प्रकार के वाहनों का (केवल गुरुनानक सत्संग शोभा यात्रा में शामिल वाहनों को छोड़कर) परिचालन वर्जित रहेगा.
-दिनांक 03.11.2025 को अपराह्न 17.00 बजे तक सुजाता चौक से गुरुनानक पब्लिक स्कूल पी.पी. कम्पाउंड तक गुरुनानक सत्संग शोभा यात्रा की समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
-दिनांक 03.11.2025 को गुरुनानक सत्संग शोभा यात्रा के मद्देनजर सुजाता चौक से मेन रोड की और जाने वाले वाहन चालक रतन पी.पी. से दायें मुड़कर कर्बला चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
-दिनांक 03.11.2025 को गुरुनानक सत्संग शोभा यात्रा के समय अपराह्न 14.00 से शोभा यात्रा की समाप्ति तक रांची वासियों से अपील है कि शोभा यात्रा रूट मिरला मैदान, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर रोड, न्यू मार्केट चौक, किशोरी यादव चौक, महावीर चौक, शहीद चौक, फिराया लाल चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक, उल हाउस कटिंग, उदू लाइब्रेरी कटिंग, स्तन पी.पी. चौक एवं सुजाता चौक रूट में आवागमन हेतु कम से कम उपयोग करें.
-गुरुनानक सत्संग शोभा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि अपने-अपने वाहनों को राम विलास पेट्रोल पम्प के बगल सुरजीत मोटर (पंजाबी) गैरेज एवं रामविलास पेट्रोल पम्प के सामने शारदा नंद बाल मंदिर स्कूल में पार्किंग कर सकते हैं.









