"पार्टी में अनुशासन की है घोर कमी", बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर कसा तंज
बीते गुरुवार की शाम पटना एयरपोर्ट पर हुए हंगामे को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस के बुनियादी अनुशासन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, टिकट न मिलने के कारण गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने ही प्रभारी और अध्यक्ष पर धावा बोल दिया था.

पटना : बीते देर शाम पटना एयरपोर्ट से लेकर सदाकत आश्रम तक कांग्रेस नेताओं का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आपस में ही झड़प तब हो गई जब कांग्रेस प्रभारी और अध्यक्ष ने दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर कदम ही रखा था. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्हें टिकट न देकर टिकटों की नेतृत्व द्वारा खरीद-फरोख्त की गई और उन्हें इससे वंचित कर दिया गया.
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में अनुशासन और दिशा दोनों की खासा कमी नजर आती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चाल, चरित्र और चेहरा अब सबके सामने उजागर हो चुका है.
वहीं जेएमएम के केंद्रीय महासचिव द्वारा 15 अक्टूबर तक बिहार में सीट बंटवारे को लेकर दिए गए अल्टीमेटम को उन्होंने पूरी तरह फेल बताया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जेएमएम के 65 लाख नए सदस्य बनने का कारण यही है कि पार्टी सरकार में है और सत्ता का सीधा लाभ संगठन को मिल रहा है.









