दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग आ रहा बिहार, तमिलनाडु से 96 पहिए वाली ट्रक से रवाना
बिहार के मोतिहारी स्थित चकिया में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग आ रहा है. जिसे विराट रामायण मंदिर में बहुत जल्द स्थापित किया जाएगा. यह शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम से बिहार के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो गया है.

Largest Shivling in Bihar: बिहार के मोतिहारी के केसरिया स्थित चकिया में बन रहे दुनिया के सबसे बड़े मंदिर विराट रामायण मंदिर के लिए 33 फुट का शिवलिंग बनकर तैयार हो गया है जो अब जल्द ही निर्माणाधीन में पहुंच जाएगा. बता दें, इस शिवलिंग के निर्माण का कार्य तमिलनाडु के महाबलीपुरम स्थित पट्टीकाडु गांव में पिछले 10 सालों से चल रहा था. जो अब बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है.
33 फुट ऊंचे शिवलिंग का वजन 210 मिट्रिक टन है. जिसे विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया जाएगा. बता दें, शिवलिंग को इसे ग्रेनाइट पत्थर से बनकर तैयार किया गया है. बीते दिन यानी शुक्रवार (21 नवंबर 2025) को महाबलीपुरम से 96 पहिए वाली ट्रक से इसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विराट रामायण मंदिर के लिए सड़क मार्ग से रवाना कर दिया गया है.
निर्माण करने वाली कंपनी के संस्थापक ने क्या कहा ?
वहीं, मंदिर के लिए रवाना करने के पहले पूजा-पाठ भी गई. इस संबंध में शिवलिंग का निर्माण करने वाली कंपनी के संस्थापक विनायक वेंकटरमण ने बताया कि इस पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. नए साल में (फरवरी तक) यह शिवलिंग विराट रामायण मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा. पिछले करीब 10 सालों में यह शिवलिंग बनकर तैयार हुआ है. शिवलिंग को महाबलीपुरम से पूर्वी चंपारण स्थित विराट रामायण मंदिर परिसर में पहुंचने में 20 से 25 दिन का समय लग सकता है. इस दौरान रास्ते में कई राज्यों और शहरों में लोग शिवलिंग के दर्शन कर पाएंगे.
10 साल में बनकर तैयार हुआ 3 करोड़ का शिवलिंग
इस विशाल शिवलिंग का निर्माण महाबलीपुरम के पट्टीकाडु गांव में बीते 10 साल से शिल्पकार लोकनाथ की टीम द्वारा किया जा रहा था. यह शिवलिंग एक विशाल ग्रेनाइट पत्थर से तराशा गया है. निर्माण से जुड़े विनायक वेंकटरमण के अनुसार, इस पर लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत आई है. शिवलिंग को रवाना करने से पहले पूरे गांव ने पूजन-विधि में हिस्सा लिया. इसके बाद शिवलिंग को 96 चक्का वाले विशाल ट्रांसपोर्टर ट्रक पर लादकर यात्रा शुरू कराई गई.
वर्ष 2023 में हुआ मंदिर का शिलान्यास
पटना के महावीर मंदिर के द्वारा निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर लगभग 140 एकड़ भूमि में फैला होगा और इसकी अनुमानित लागत 500 करोड़ है. भव्यता की दृष्टि से यह मंदिर अयोध्या के राम मंदिर से तीन गुना बड़ा होगा. मंदिर 1080 फीट लंबा, 580 फीट चौड़ा जबकि 270 फीट ऊंचा होगा जिसमें कुल 18 शिखर और 22 मंदिर होंगे.
बता दें, भारत में किसी भी मंदिर में स्थापित होने वाला यह सबसे बड़ा शिवलिंग होगा. इसे विराट रामायण मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति के द्वारा बनवाया गया है. मंदिर के प्रवेश द्वार पर गणेश स्थल, सिंह द्वार, नंदी, शिवलिंग, गर्भ गृह का काम अब लगभग पूरा हो चुका है.
रिपोर्ट- प्रतिक सिंह









