छात्रवृति आंदोलन को मिलेगी धार, AJSU करेगा शिक्षा के लिए भिक्षा आंदोलन
आजसू छात्र संघ की बैठक में फैसला लिया गया कि छात्रवृति आंदोलन को धार देने के लिए एक शांतिपूर्ण जन-जागरण एवं जन-आक्रोश मार्च आयोजित किया जाएगा. पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय मेहता ने कहा कि कई महीनों से पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान से वंचित हैं. यह केवल आर्थिक संकट नहीं, बल्कि छात्रों के भविष्य पर सीधा हमला है.

JHARKHAND (HAZARIBAGH): हजारीबाग परिसदन में आजसू छात्र संघ की बैठक हुई. जिसमें बतौर मुख्य अथिति आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय मेहता सम्मिलित हुए. परिसदन में आजसू छात्र संघ ने छात्रवृति आंदोलन को धार देने की रणनीति बनाई. संजय मेहता ने बैठक में छात्र नेताओं को मार्गदर्शन दिया. छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के लाखों गरीब छात्र पिछले कई महीनों से पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान से वंचित हैं. यह केवल आर्थिक संकट नहीं, बल्कि उनके शिक्षा के अधिकार और भविष्य पर सीधा हमला है.
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार और कल्याण विभाग की घोर लापरवाही के कारण हजारों मेधावी छात्र पढ़ाई छोड़ने की कगार पर पहुंच गए हैं. वहीं उनके परिवार कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं. यह अन्याय बर्दाश्त से बाहर है. छात्रवृत्ति कोई दान या उपकार नहीं, बल्कि संविधान प्रदत्त हक है. हजारीबाग परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में आगामी “शिक्षा के लिए भिक्षा जन आक्रोश मार्च” के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की गई.
आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने बताया कि झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लाखों विद्यार्थी सत्र 2024–25 की पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान के लिए कई महीनों से प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह देरी केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि सरकार की गंभीर लापरवाही और उदासीनता को दर्शाती है, जिसके कारण उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों का भविष्य संकट में है. आजसू छात्र संघ 9 दिसंबर को एक शांतिपूर्ण जन-जागरण एवं जन-आक्रोश मार्च आयोजित करने की घोषणा की.
यह मार्च 9 दिसंबर को समय प्रात 10 बजे से गांधी मैदान मटवारी से उपायुक्त कार्यालय हजारीबाग तक किया जाएगा. मार्च के माध्यम से छात्रवृत्ति भुगतान में हो रही देरी पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना और लंबित समस्याओं के समाधान हेतु सरकार को चेताया जाएगा.
(रिपोर्ट: आशीष सिन्हा, हजारीबाग)









