रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने शंभुनाथ चौधरी, बिपिन उपाध्याय उपाध्यक्ष तो सचिव बने अभिषेक सिन्हा
रांची प्रेस क्लब के नतीजे घोषित कर दिए गए है. जिसमें अध्यक्ष पद पर शंभु नाथ चौधरी ने जीत हासिल की. जबकि विपिन उपाध्याय उपाध्यक्ष बने है.

Jharkhand (Ranchi): रांची प्रेस क्लब के चुनाव का नतीजा शनिवार (13 दिसंबर 2025) की देर शाम घोषित कर दिए गए. जिसमें अध्यक्ष पद पर शंभुनाथ चौधरी ने जीत हासिल की. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए विपिन उपाध्याय, सचिव पद के लिए अभिषेक सिन्हा, संयुक्त सचिव पद पर चंदन भट्टाचार्य जबकि कोषाध्यक्ष पद में कुबेर सिंह ने जीत दर्ज की.
चुनावी मैदान में उतरे थे कुल 56 उम्मीदवार
आपको बता दें, चुनाव के लिए कुल 56 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. जिसमें 6 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष के लिए 6, सचिव के लिए 5, कोषाध्यक्ष के लिए 3 जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 34 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. वहीं देर शाम चुनाव के नतीजे आने के बाद जीत हासिल करने वाले पत्रकार जश्न मनाते हुए और एक दूसरे को और शुभकामनाएं देते हुए नजर आए.
बता दें, शनिवार सुबह करीब 8 बजे से चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो दोपहर 3 बजे तक चली. मतदान के दौरान पत्रकारों में खासा उत्साह देखने को मिला. चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो इसे लेकर सभी तरह की तैयारियां की गई थी. रांची प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकारों ने बैलेट पेपर के जरिए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को वोट डाला. और मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद देर शाम चुनाव के नतीजे घोषित किए गए.









