जनता का मत भाजपा के पक्ष में, इसे क्षतिग्रस्त करना समझदारी नहीं थी, इसलिए थामा भाजपा का हाथ : संजय सिंह
बिहार विधानसभा मतदान के ठीक एक दिन पहले जनसुराज के प्रत्याशी संजय सिंह ने पार्टी का साथ छोड़ दिया. उन्होंने भाजपा में शामिल होने का कारण प्रशांत किशोर और जनता के भाजपा की ओर झुकाव को बताया. मौके पर अन्य नेताओं ने इसे मुंगेर के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर कदम बताया.

Bihar Election 2025
Munger : बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक एक दिन पूर्व चुनाव में बड़ा उलटफेर होता नजर आ रहा है. मुंगेर जिले से जन सुराज प्रत्याशी संजय सिंह ने अपनी पार्टी छोड़ भाजपा (NDA) का दामन थाम लिया है. इस घटना को खासकर मुंगेर में एनडीए की जीत के तौर पर देखा जा रहा है. भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी राजेश कुमार झा एवं जिला अध्यक्ष अरुण पोद्दार के नेतृत्व में गुपचुप तरीके से जनसुराज प्रत्याशी संजय सिंह को भाजपा में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. इस मोके पर मुंगेर विधानसभा के प्रत्याशी कुमार प्रणय भाजपा नेत्री प्रीति भदौड़िया भी शामिल थी.
संजय सिंह की कार्यप्रणाली होगी जनता की भलाई के लिए - राजेश कुमार झा
इस मोके पर क्षेत्रीय प्रभारी राजेश कुमार झा ने कहा की जनसुराज के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह एक मजबूत साथी है. उनके भाजपा के साथ जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिली है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुंगेर की जनता के भलाई के लिए भाजपा की ओर से संजय सिंह का कार्य उत्कृष्ट रहेगा, इसका पार्टी को पूर्ण विश्वास है.
जनता का मत है भाजपा के साथ - संजय सिंह
वहीं संजय सिंह ने कहा कि राजनीति जनता के लिए करते हैं, जिसमें जनता की भलाई हो. उन्होंने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव प्रचार में वे शामिल भी नहीं हुए, न जनता प्रशांत किशोर के साथ खड़ी है. आत्मविश्वास से भरपूर उन्होंने कहा कि जनता का मत भाजपा के पक्ष में ही आने वाला है और इसे वे जनसुराज में रह कर क्षति नहीं पहुंचाना चाहते थे.
मुंगेर के उज्जवल भविष्य की राह - कुमार प्रणय
मुंगेर विधानसभा के प्रत्याशी कुमार प्रणय ने मौके पर कहा कि संजय सिंह ने जो निर्णय लिया है, ये मुंगेर के उज्जवल भविष्य के लिए बेहद खास है.









