“जनता लालू-राबड़ी शासन की अराजकता भूल नहीं सकती” – राजनाथ सिंह
सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने नीतीश कुमार को ईमानदार और विकासशील नेता बताते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियाँ गिनाईं तथा जनता से बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने की अपील की.

Bihar Election 2025
सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के पक्ष में समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने ऐतिहासिक परिवर्तन देखा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ईमानदार, अनुभवी और विकासशील नेता हैं, जिनके दामन पर कभी भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा.
रक्षा मंत्री ने कहा कि एनडीए ने हमेशा जनता से जो वादा किया, उसे निभाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार ने अभूतपूर्व प्रगति की है. “पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत मिल रहा है, पचास लाख नए पक्के मकान बनाए जा रहे हैं, और बिहार में डिफेंस कॉरिडोर की योजना भी तैयार है.”
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने लालू-राबड़ी शासनकाल की अराजकता और भ्रष्टाचार देखा है, लेकिन अब बिहार सुशासन की राह पर है. राजनाथ सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि की राशि छह हजार से बढ़ाकर नौ हजार रुपये की जाएगी. उन्होंने जनता से अपील की कि एनडीए को फिर से सत्ता में लाकर बिहार के विकास को नई ऊंचाई दें.









