विधायक ने बताया एनडीए के संकल्प पत्र को विकसित बिहार का रोडमैप, कहा महिलाओं को मिलेगी सशक्त पहचान
सहरसा विधायक आलोक रंजन ने NDA के संकल्प पत्र को “विकसित बिहार का रोडमैप” बताते हुए कहा कि यह घोषणा पत्र वादों का नहीं, बल्कि जन आकांक्षाओं को पूरा करने का दस्तावेज़ है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर एक करोड़ रोजगार सृजित किए जाएंगे, हर जिले में मेगा स्किल सेंटर और 10 औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे.

Bihar Election 2025
सहरसा, बिहार : सहरसा विधानसभा के निवर्तमान विधायक एवं बीजेपी उम्मीदवार आलोक रंजन ने शुक्रवार को बटरहा स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की. उन्होंने एनडीए के संकल्प पत्र को “विकसित बिहार का रोडमैप” बताते हुए कहा कि यह घोषणा पत्र वादों का नहीं, बल्कि जन आकांक्षाओं को पूरा करने का दस्तावेज़ है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर एक करोड़ रोजगार सृजित किए जाएंगे, हर जिले में मेगा स्किल सेंटर और 10 औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे.
आगे की योजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए “महिला रोजगार योजना” के तहत दो लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी, जबकि “मिशन करोड़पति” से महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाया जाएगा. किसानों की सम्मान निधि ₹6000 से बढ़ाकर ₹9000 और मत्स्य पालकों की सहायता ₹9000 की जाएगी.
साथ ही उन्होंने बताया कि सहरसा हवाई अड्डे से जल्द उड़ान सेवा शुरू होगी और मेडिकल कॉलेज का निर्माण अगले पांच वर्षों में पूरा होगा. आलोक रंजन ने एनडीए के घोषणा पत्र को “कार्यान्वयन योग्य” और महागठबंधन के पत्र को “भ्रम फैलाने वाला” बताया.
प्रेस-वार्ता के दौरान मौके पर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और जिला अध्यक्ष साजन शर्मा मौजूद रहे.









