लड़की की छोटी बहन पर आ गया दिल, खरमास में ही भागकर रचा ली शादी
लड़के की शादी की बात जिस लड़की से चल रही थी, उसका दिल लड़की की छोटी बहन पर आ गया. कुछ दिनों में ही दोनों के बीच प्यार इतना गहरा गया, कि दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला ले लिया. हिंदू धर्म के अनुसार खरमास में शादी नहीं की जाती है, लेकिन पुलिस हस्तक्षेप के बाद खरमास में ही दोनों की शादी करा दी गई.

BIHAR (ARWAL): कहते हैं प्यार अंधा होता है, जो न सही देखता है न गलत. यह एक बार फिर तब साबित हुआ जब मान मर्यादा को ताक पर रख कर एक युवक ने होने वाली पत्नी की जगह उसकी छोटी बहन यानी अपनी साली से ही शादी कर ली. घटना बिहार के अरवल जिले की है, जहां युवक की शादी जिस लड़की से तय थी, उसकी छोटी बहन पर लड़के का दिल आ गया और दोनों ने भाग कर कुर्था सूर्य मंदिर में शादी रचा डाली. दोनों ने न दिन देखा, न समय. बिना मुहूर्त के खरमास में ही रस्मों-रिवाजों को अंजाम दिया और एक-दूजे के हो गए.

प्रेमी जोड़े प्यार को मुकम्मल करने पहुंच गए पुलिस स्टेशन
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के भतु बिगहा व सबलक सराय गांव के इस प्रेमी जोड़े ने शनिवार को कुर्था सूर्य मंदिर में पहुंचकर शादी रचाई. कुर्था थाना क्षेत्र के भतू बिगहा गांव निवासी रामचंद्र केवट के पुत्र आदित्य कुमार की शादी सबलक सराय गांव निवासी अनिल केवट की बड़ी बेटी के साथ अप्रैल माह में तय थी. तिलक की रस्में तीन माह पूर्व ही पूरी कर ली गई थी. बस अप्रैल माह का इंतजार था, लेकिन जिस लड़के से उस लड़की की शादी होनी थी. उस लड़के को लड़की की छोटी बहन से प्यार हो गया. दोनों में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि लड़का-लड़की दोनों भागकर शनिवार को थाने पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस की पहल पर दोनों को कुर्था सूर्य मंदिर भेजा गया. जहां मंदिर के पुजारी पंडित सतीश पांडे के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोनों की शादी रचाई गई.

घरवालों में है घोर नाराजगी
दोनों ने कुर्था प्राचीन सूर्य मंदिर पहुंचकर भगवान सूर्य को साक्षी मानकर साथ जीने मरने की कसमें खाई. जैसे ही खरमास माह में कुर्था प्राचीन सूर्य मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी की बात लोगों ने सुनी, देखते-देखते कुर्था सूर्य मंदिर परिसर में सैकड़ो लोगों का जमावड़ा लग गया. वहीं लड़का-लड़की के घरवाले रिश्ते को लेकर काफी नाराज हैं, दोनों की माओं का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे क्षेत्र में यह शादी चर्चा का विषय बनी है.
रिपोर्ट: निशान्त मिश्रा








