Ranchi के होटवार जेल में कैदियों के डांस वीडियो वायरल पर हाईकोर्ट में सुनवाई, सामने आया चौंकाने वाला खुलासा !
होटवार जेल में कैदियों के डांस वीडियो वायरल मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के आदेश पर आज राज्य सरकार की तरफ से जवाब दाखिल किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए बुधवार यानी 8 जनवरी 2026 की तिथि निर्धारित कर दी है.

Ranchi: रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में कैदियों के डांस वीडियो वायरल मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. मामले में आज मंगलवार (7 जनवरी 2026) को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई हुई.
कैदियों द्वारा जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने का खुलासा !
जानकारी के अनुसार, मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, रांची और धनबाद जेल में कैदियों द्वारा मोबाइल इस्तेमाल किए जाने की जानकारी सामने आ रही है. वहीं, सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के आदेश पर आज राज्य सरकार की तरफ से जवाब दाखिल किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए बुधवार यानी 8 जनवरी 2026 की तिथि निर्धारित कर दी है.
पिछली सुनवाई में राज्य की एजेंसियों पर HC ने जताई थी नाराजगी
आपको बता दें, पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले को राज्य की एजेंसियों के लिए शर्मनाक और चिंताजनक बताया था एजेंसियों पर कड़ी नाराजगी जताई थी. इसके अलावे कोर्ट ने सरकार द्वारा अदालत में दाखिल किए गए हलफनामे को भी अधूरा माना और कहा था कि सिर्फ निचले स्तर के कर्मचारियों (वार्डर या सहायक जेलर) को निलंबित करना ही काफी नहीं है. जेल की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक पर जेल अधीक्षक और जेल महानिरीक्षक की जवाबदेही क्यों तय नहीं की गई. सख्त लहजे में कोर्ट ने कहा कि जेल के भीतर अगर इंटरनेट और मोबाइल की सुविधा उपलब्ध है तो यह सुरक्षा और पूरी न्याय व्यवस्था के लिए खतरा है.
डांस पार्टी करते कैदियों का वीडियो हुआ था वायरल
जानकारी के लिए बता दें, रांची के होटवार जेल (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार) में कैदियों के डांस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. वीडियो में शराब और GST घोटाला के आरोपी कैदियों को डांस करते हुए देखा गया था. वहीं इस वीडियो के सामने आते ही मामला ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया था. और जेल सुरक्षा को लेकर कई सवालें सामने आने लगी थी.
रिपोर्ट- यशवंत कुमार









