महागठबंधन सत्ता की भूख में बर्बाद ; नीतीश सरकार ने किया विकास, विपक्ष सिर्फ बयानबाज़ी में है उलझा : श्रवण कुमार
बिहार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन जनता की सेवा के लिए नहीं, बल्कि सत्ता और कुर्सी की लालसा में बना है. वहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर आपसी खींचतान मची है.

Bihar Election 2025
नालंदा : बिहार में राजनीतिक पारा चुनावी मौसम में लगातार चढ़ता जा रहा है. इसी बीच ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को नालंदा में महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन जनता की सेवा के लिए नहीं, बल्कि सत्ता और कुर्सी की लालसा में बना है. वहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर आपसी खींचतान मची है.
मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि होता है, लेकिन महागठबंधन के नेताओं ने जनादेश को ठुकरा कर सत्ता के स्वार्थ के लिए गठबंधन बनाया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिनके बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई थमती नहीं, वे जनता की भलाई की बात क्या करेंगे.
श्रवण कुमार ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है. आज गांव से लेकर शहर तक विकास की गूंज सुनाई दे रही है सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ा है. विपक्ष केवल बयानबाज़ी कर रहा है, जबकि हम ज़मीन पर काम कर रहे हैं.
मंत्री ने स्पष्ट कहा कि महागठबंधन नेताओं की महत्वाकांक्षा ने बिहार की राजनीति को अस्थिर करने की कोशिश की है, लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताएगी.









