बदल जाएगी गिरिडीह के उसरी जलप्रपात की सूरत, मंत्री सुदिव्य कुमार, DC और DFO ने रखा बदलाव का ईंट
उसरी जलप्रपात को ईको पर्यटन स्थल के रुप में विकास करने हेतु शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. जहां राज्य सरकार में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी रामनिवास यादव, डीएफओ मनीष तिवारी, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत समेत कई अधिकारी शामिल हुए.

Giridih: गिरिडीह-धनबाद रोड स्थित गिरिडीह जिला के प्रसिद्ध उसरी जलप्रपात का नजारा अब पूरी तरह से बदल जाएगा. दरअसल, इस वाटरफॉल के विस्तारीकरण और विकास के लिए सरकार कार्य कर रही है. बता दें, शनिवार (13 दिसंबर 2025) को उसरी जलप्रपात को ईको पर्यटन स्थल के रुप में विकास करने हेतु शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. जहां राज्य सरकार में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी रामनिवास यादव, डीएफओ मनीष तिवारी, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत समेत कई अधिकारी शामिल हुए.
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयासों से गिरिडीह वाटरफॉल (उसरी फॉल) का विस्तार और विकास होगा, यहां पर्यटकों के लिए नई सुविधाएं जैसे टूरिस्ट हट, पार्क और शौचालय बनेंगे, इसके अलावे इलाके को प्लास्टिक-मुक्त क्षेत्र बनाने की घोषणा की गई है, जिससे यह एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बन सके. इसे लेकर मंत्री ने नगर निगम का सहयोग लेने की बात कही. उन्होंने गिरिडीह वाटरफॉल का दौरा कर इसे बेहतर पर्यटन स्थल बनाने की योजना बताई. जिसमें पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएगी.
वाटरफॉल और उसके आसपास के क्षेत्र को प्लास्टिक-मुक्त बनाने की घोषणा की गई है. ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे और पर्यटकों को अच्छा अनुभव मिले. और शनिवार को उसरी फाल में एक बड़े कार्यक्रम में दस करोड़ की राशि से होने वाले बदलाव का शिलान्यास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के साथ डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉक्टर विमल कुमार, डीएफओ मनीष तिवारी ने पिकनिक स्पॉट पर ईंट लगाकर किया.

इस दौरान मंत्री ने पूरा प्लान बताया. वहीं डीएफओ मनीष तिवारी ने कहा कि दो वॉच टावर बनाए जाने है. जिसे सेलानी पूरे पिकनीक स्पॉट की सुंदरता निहार सकते है. जबकि सैलानियों के लिए शौचालय निर्माण के साथ कैफेटेरिया का निर्माण होना है. लेकिन सैलनियों का वेलकम प्रवेश द्वार के साथ होगा. जो टिकट काउंटर से लगा होगा, बच्चों के लिए झूले लगने है. जबकि इलेक्ट्रिक वाहन भी चलाए जाएंगे. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के साथ डीएफओ मनीष तिवारी ने पूरा प्लान बताया. जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत वाटर फाल सुरक्षा समिति के सदस्य भी मौजूद थे.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









