307 करोड़ रुपये के मल्टी-लेवल मार्केटिंग घोटाले में ED ने चंदर भूषण सिंह और प्रियंका को अरेस्ट किया
मल्टी-लेवल मार्केटिंग घोटाले में Mia Maxizone Touch Pvt. Ltd. के डायरेक्टर चंदर भूषण सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका को गिरफ्तार किया है. बता दें, ED रांची जोनल ऑफिस ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के प्रावधानों के तहत दोनों को गिरफ्तार किया है.

Ranchi: ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने 307 करोड़ रुपये के मल्टी-लेवल मार्केटिंग घोटाले में Mia Maxizone Touch Pvt. Ltd. के डायरेक्टर चंदर भूषण सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका को गिरफ्तार किया है. बता दें, ED रांची जोनल ऑफिस ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के प्रावधानों के तहत दोनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने दोनों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेजा है.
दरअसल, ईडी को जांच में पता चला है कि आरोपियों ने एक धोखाधड़ी वाली मल्टी-लेवल मार्केटिंग योजना चलाई. जिसमें आम जनता को ऊंचे मासिक रिटर्न और आकर्षक रेफरल लाभ देने का वादा किया गया था. और इस धोखाधड़ी में उन्होंने कम से कम 21 बैंक खातों में 307 करोड़ रुपये से ज़्यादा की अनधिकृत जमा राशि इकट्ठा की.
जांच में ईडी ने यह भी पाया कि जनता के पैसे लेकर आरोपी डायरेक्टर चंदर भूषण सिंह अपनी पत्नी प्रियंका सिंह के साथ फरार हो गए थे. और पिछले तीन वर्षों से वे झारखंड, राजस्थान, असम पुलिस और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को चकमा दे रहे थे.
रिपोर्ट- कमल कुमार









