मनरेगा का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस करेगी देशव्यापी धरना-प्रदर्शन, कहा- केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी के सपनों को तोड़ा
मनरेगा का नाम बदलकर जी-राम-जी कर दिए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी देशव्यापी धरना प्रदर्शन करने जा रही है. जिला प्रभारी वैद्यनाथ शर्मा ने कहा कि एक साजिश के तहत केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा का नाम बदल दिया गया है. इसे लेकर....

BIHAR (GAYA): मनरेगा का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस के द्वारा देशव्यापी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. इसे लेकर शहर के राजेंद्र आश्रम मोहल्ला स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के जिला प्रभारी वैद्यनाथ शर्मा, जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा, धर्मवीर कुमार उर्फ सरदार जी, बबलू कुमार सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए.

‘महात्मा गांधी के सपनों को तोड़ा गया’
इस दौरान प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी वैद्यनाथ शर्मा ने कहा कि एक साजिश के तहत केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा का नाम बदल दिया गया है. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूरे देश में आने वाले समय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. जब तक यह काला बिल वापस नहीं हो जाता, तब तक कांग्रेस के लोग सड़क पर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि मनरेगा महात्मा गांधी का सपना था, जिसके तहत लोगों को 100 दिन का रोजगार दिया जाता था. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को काम के लिए सोचना पड़ता था.
ऐसे में सरकार ने मनरेगा के तहत उनके लिए 100 दिनों का रोजगार दिया था, जिसके तहत उन्हें पैसे दिए जाते थे और उनका जीविकोपार्जन होता था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर महात्मा गांधी के सपनों को तोड़ने का कार्य किया है. जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. पूरे देश में इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे. इसके लिए अभी से ही कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दे दिया गया है.
रिपोर्ट: जीतेंद्र कुमार









