गिरिडीह के इरगा नदी से लखिसराय के पूर्व मुखिया का शव बरामद, जुटी जांच में पुलिस
रविवार को पूजा अर्चना के बाद मृतक समेत चारों ने खाना खाया, और जमकर शराब पी. लेकिन कुछ देर बाद सुरेश उनके बीच से लापता हो गया, लिहाजा, देर रात उनके द्वारा ही थाना में लापता होने की सूचना दी गई

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:बिहार के लखिसराय के हलसी के पूर्व मुखिया का शव सोमवार को गिरिडीह में मिला. हलसी के पुरसुंडा निवासी पूर्व मुखिया सुरेश वर्मा का शव गिरिडीह के हीरोडीह थाना के झारखण्डधाम मंदिर के समीप इरगा नदी मे तैरता हुआ मिला. मृतक सुरेश का शव मिलने के बाद पुलिस भी तत्काल इरगा नदी पहुंच कर जांच में जुट गई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुटी थी. लेकिन मृतक के परिजनों का इंतजार भी किया जा रहा था. इस दौरान जानकरी मिलने के बाद काफ़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी, वहीं पुलिस ने मृतक सुरेश के साथ उसके चार दोस्तों से भी पूछताछ किया. चारों दोस्तों का कहना है वो लोग चार पहिया गाड़ी से गिरिडीह के झारखण्डधाम पूजा अर्चना करने आएं थे.
रविवार को पूजा अर्चना के बाद मृतक समेत चारों ने खाना खाया, और जमकर शराब पी. लेकिन कुछ देर बाद सुरेश उनके बीच से लापता हो गया, लिहाजा, देर रात उनके द्वारा ही थाना में लापता होने की सूचना दी गई वहीं दूसरे दिन सुरेश वर्मा का शव इरगा नदी में तैरता हुआ मिला. फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि मृतक की हत्या हुई है या अधिक शराब के सेवन से उसकी मौत हुई.









