सड़क किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
गिरिडीह के भेलवाघाटी में 29 वर्षीय उपेंद्र यादव का शव सड़क किनारे मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के भेलवाघाटी में सोमवार सुबह 29 वर्षीय उपेंद्र यादव का शव सड़क किनारे मिला. देर रात मिली सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे. मृतक उपेंद्र, जगसिमर गांव निवासी पलकधारी यादव का बेटा था. तीन बेटियों के पिता उपेंद्र की मौत से परिवार टूट चुका है. उनकी पत्नी कौशल्या देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सुबह होते ही ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनका आरोप था कि उपेंद्र की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया है. परिजनों ने कहा कि घटना से कुछ घंटे पहले उपेंद्र ने घर लौटने की बात कही थी, लेकिन फिर उनकी लाश मिली.
पुलिस और एसडीपीओ मौके पर, जांच जारी
हंगामा बढ़ने पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और देवरी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ ने कहा कि केवल पैरों पर चोट देखकर हत्या कहना उचित नहीं, यह शव उठाने के दौरान भी हो सकता है. हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर गहन जांच की जाएगी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / संतोष कुमार









