बिहार चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, फ्लैग मार्च कर लोगों से की निर्भिक होकर मतदान करने की अपील
6 नवंबर को पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए शेखपुरा पुलिस मुस्तैद और एक्टिव है. प्रशासन ने पारा मिलिट्री फोर्स के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया

NAXATRA NEWS
SHEIKHPURA: बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निर्भीक और निष्पक्ष संपन्न कराए जाने को लेकर शेखपुरा जिला प्रशासन सख्त है. प्रशासन लगातार पारा मिलिट्री फोर्स के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है. 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए शेखपुरा पुलिस मुस्तैद और एक्टिव है.
जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के साथ अर्धसैनिक बलों ने शहर में फ्लैग मार्च किया. पुलिस की तैयारी और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर अर्धसैनिक बलों ने टाउन थाना से पटेल चौक,कटरा चौक होते हुए जमालपुर,बाईपास बिचली गली-मुहल्ले तक फ्लैग मार्च किया.
इस दौरान नगर थाना के एएसआई ने आम लोगों से भय मुक्त होकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाए जाने की अपील की. साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिहाज से सभी तैयारी करने की बात कही.









