झारखंड में कल से होगी ''आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम के 5वां चरण की शुरुआत
झारखंड सरकार का जनकल्याण अभियान ''आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार'' एक बार फिर कल से शुरू होने जा रहा है यह कार्यक्रम का पांचवां चरण है जो आगामी 15 दिसंबर 2025 तक पूरे राज्य में आयोजित किया जाएगा.

Ranchi: 21 नवंबर यानी कल (शुक्रवार) से एक बार फिर झारखंड सरकार का जनकल्याण अभियान ''आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम का 5वां चरण शुरू होने जा रहा है. यह अभियान आगामी 15 दिसंबर 2025 तक पूरे राज्य में आयोजित किया जाएगा. इस बार इसे पहली बार पंचायत स्तर तक विस्तार देने का कार्य किया जाएगा. जिससे ग्रामीणों को अपने घरों के नजदीक ही अब सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिल पाएगा.
इस बार राज्य में सभी इलाकों में ग्रामीणों के घर-घर तक इस योजना को पहुंचाने का बड़ा अभियान है. बता दें, झारखंड की हेमंत सरकार ने इस अभियान को 2021 से शुरु किया है जिसके जरिए राज्यवासियों को ''आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम'' के तहत सरकार की जनकल्याण योजनाओं और सेवाओं के विषय में जानकारियां और उसका लाभ देने का कार्य किया जा रहा है.
ग्रामीण इलाके के लोगों के लिए बड़ी सुविधा
इस बार पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के शिविर लगाने की वजह से ग्रामीणों को अपने पंचायत से उठकर प्रखंड या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. इससे उन्हें लंबी दूरी से आराम और समय और खर्च में भी बचत होगी. इसके अलावे पंचायत स्तर पर कार्यक्रम शिविरों के आयोजन से उन्हें अधिकारियों से सीधी बातचीत करने का मौके मिलेगा. ''आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम अभियान के तहत प्रत्येक दिन सैकड़ों शिविर लगाए जाएंगे. जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे. इस अभियान को पिछले सालों काफी व्यापक सराहना मिली है जिसके बाद इस बार इस अभियान के दायरे में अब और विस्तार किया जा रहा है.









