गिरिडीहः अनंत चतुर्दशी की शोभा यात्रा के साथ जैन समाज के दस दिनों का दशलक्षण पर्व का हुआ समापन
एक बड़े ट्रक में भगवान महावीर की तस्वीर भी सजी थी. इस दौरान भक्तों की टोली भगवान आदिनाथ का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. ढोल-तासे के बीच निकले शोभा यात्रा की सुरक्षा को लेकर नगर थाना की पुलिस साथ चल रही थी.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह में शनिवार को अनंत चतुर्दशी की शोभा यात्रा के साथ जैन समाज का दस दिवसीय दशलक्षण पर्व का समापन हुआ. इस दौरान शहर के जैन मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकला गया. जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के युवा, महिलाएं, युवतियां और बच्चे शामिल हुए.
गेरुआ वस्त्र में जहां कई युवा पालकी में भगवान आदिनाथ के अष्टधातु कि मूर्ति लिए चल रहे थे. वहीं एक बड़े ट्रक में भगवान महावीर की तस्वीर भी सजी थी. इस दौरान भक्तों की टोली भगवान आदिनाथ का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. ढोल-तासे के बीच निकले शोभा यात्रा की सुरक्षा को लेकर नगर थाना की पुलिस साथ चल रही थी. जैन मंदिर से निकल कर शोभा यात्रा इस दौरान शहर के कई हिस्सों से गुजरी, तो कई स्थानों पर भक्तों ने भगवान आदि नाथ का आरती करते भी दिखे.
कामोंबेश, दस दिनों के दशलक्षण पर्व के समापन को लेकर निकले शोभा यात्रा में भक्तों का खासा उत्साह दिखा. इधर अनंत चतुर्दशी को लेकर ही भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप का पूजा अर्चना घर-घर में हुआ. भक्तों ने भक्तिभाव के साथ अनंत डोरे को अपने बांह में धारण किया.









