तेलंगाना Deputy CM की Hemant Soren से मुलाकात: ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ का दिया निमंत्रण
तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने रांची में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर उन्हें ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ का निमंत्रण दिया. दोनों नेताओं ने खनन, ऊर्जा, कृषि, पर्यटन और स्किल डेवलपमेंट सहित कई क्षेत्रों में झारखंड–तेलंगाना सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की.

JHARKHAND (RANCHI): कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क के बीच सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई. विक्रमार्क ने मुख्यमंत्री सोरेन को हैदराबाद में 8–9 दिसंबर को आयोजित होने वाले ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण सौंपा. यह समिट तेलंगाना सरकार की ओर से निवेश, नवाचार, औद्योगिक विकास और अंतरराज्यीय सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.

दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान तेलंगाना और झारखंड के बीच भविष्य में संभावित सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की. विशेष रूप से खनन, ऊर्जा, कृषि-आधारित उद्योग, पर्यटन, स्किल डेवलपमेंट और सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श हुआ. बैठक में पारस्परिक सीख, नीति-आदान-प्रदान और राज्यों के बीच विकास मॉडल साझा करने की संभावनाओं पर भी बल दिया गया.

इस अवसर पर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी उपस्थित थे, जिससे मुलाकात को राजनीतिक एवं प्रशासनिक दृष्टि से और भी महत्व मिला. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे उच्च स्तरीय संवाद न केवल अंतरराज्यीय संबंधों को मजबूत करते हैं, बल्कि विकास के नए मार्ग भी खोलते हैं.









