शिवहर में तेजस्वी का जनता से वादा, सरकार बनने पर माताओं-बहनों के खाते में भेजे जाएंगे 30 हजार रुपये
शिवहर में तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभी को संबोधित किया, जहां उन्होंने बुलंद आवाज में कहा कि हमारी सरकार बनने पर 14 जनवरी को माताओं और बहनों के खाते में 30 हजार रुपये भेजे जाएंगे. तेजस्वी-नवनीत मिलकर नये सोच के साथ एक नया बिहार बनाएंगे.

NAXATRA NEWS- शिवहर में तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभी को संबोधित किया, जहां उन्होंने बुलंद आवाज में कहा कि हमारी सरकार बनने पर 14 जनवरी को माताओं और बहनों के खाते में 30 हजार रुपये भेजे जाएंगे. तेजस्वी-नवनीत मिलकर नये सोच के साथ एक नया बिहार बनाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि मेरे पिता लालू यादव को रघुनाथ झा ने ही सबसे पहले मुख्यमंत्री बनाया था.
Bihar Election 2025- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बागमती परियोजना के पास ज्ञानालोक पब्लिक स्कूल के कैंपस में मह गठबंधन विधानसभा राजद प्रत्याशी नवनीत कुमार झा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पिताजी लालू प्रसाद यादव और स्वर्गीय पंडित रघुनाथ झा का देन है कि शिवहर को जिला बनाया गया. मैं नवनीत कुमार झा जी को शिवहर से उम्मीदवार बनाया हूं, इनको जीता कर भेजिए.
तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही 14 जनवरी को मां-बहनों के खाते में चूड़ा-दही खाने के साथ 30 हजार रुपए एकमुश्त देंगे. साथ ही हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगें. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की सरकार बनते ही 20 महीने में ही बिहार की तस्वीर बदल देंगे. अब बिहार को गुजराती नहीं बल्कि बिहारी ही चलाएंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी उम्र थोड़ी कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है. हम पर एक बार भरोसा करें. एक बार हमें भी सरकार बनाने का मौका दें. तेजस्वी ने कहा कि 20 साल से चाचा सरकार चला रहे हैं, फिर भी बिहार में विकास नहीं हुआ. उन्होंने शिवहर की जनता से अपील किया कि महागठबंधन के प्रत्याशी नवनीत झा को जीताएं. तेजस्वी और नवनीत की जोड़ी बिहार में सरकार बनाएंगी. इसके लिए आपका आशीर्वाद जरूरी है. फिर देखिए सूबे में विकास की गंगा बहेगी.
वहीं प्रत्याशी नवनीत कुमार झा ने जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांगा और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मैं अपने दादा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा, पिता पूर्व विधायक अजीत कुमार झा के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा.









