चुनाव प्रचार में तेजस्वी-राहुल दिखेंगे साथ-साथ, कहा - खटारा सरकार को जनता करेगी दरकिनार
तेजस्वी यादव का बड़ा बयान - कल से होगी चुनाव अभियान की शुरुआत. राहुल गांधी के साथ-साथ सभी गठबंधन के बडे नेताओं के भी शामिल होने की भी बात बताई. साथ ही कहा कि बिहार की जनता वर्तमान "खटारा सरकार" को हटाना चाहती है.

Bihar Election 2025 Update
विधानसभा चुनाव 2025 के नजदीक आते ही अब चुनाव प्रचार भी तेज होने को है. सीएम का चेहरा बनाए गए तेजस्वी यादव ने बताया कि शुक्रवार से चुनाव प्रचार की शुरुआत होने जा रही है. उन्होंने जानकारी दी कि चुनाव प्रचार के दौरान महागठबंधन के दो बड़े नेता - राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी नजर आएंगे.
महागठबंधन में आई दरार जैसी अटकलों के बीच तेजस्वी यादव द्वारा यह बताया जाना महागठबंधन समर्थकों के लिए एक सकारात्मक खबर है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार की जनता ऐसी सरकार चाहती है जो पलायन को रोके और राज्य में रोजगार का सृजन करे. उन्होंने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 20 वर्षों से चली आ रही खटारा सरकार, जिन्होंने रोजगार, स्वास्थ्य आदि किसी भी जरुरी मुद्दों पर काम नहीं किया, उन्हें जनता द्वारा ही हटाया जाएगा.
कई सीटों पर महागठबंधन के ही एक से अधिक प्रत्याशी जूझने वाले हैं. प्रेस द्वारा पूछे गए इस सवाल को तेजस्वी यादव ने अनसुना कर दिया और कहा कि इस पर स्पष्ट बातचीत बाद में की जाएगी.









