गयाजी में पहली बार तेज प्रताप यादव ने किया जनसभा, प्रत्याशी प्रेम कुमार के लिए मांगा वोट
गयाजी के वजीरगंज के तरवां मैदान में जनशक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने पहली बार जनसभा किया. इस दौरान उन्होंने वजीरगंज विधानसभा से प्रत्याशी प्रेम कुमार को जीताने की अपील की.

NAXATRA NEWS
GAYAJI :गयाजी के वजीरगंज के तरवां मैदान में जनशक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने पहली बार जनसभा किया. इस दौरान उन्होंने वजीरगंज विधानसभा से प्रत्याशी प्रेम कुमार को जीताने की अपील की.
तेज प्रताप यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के युवा बदलाव चाह रहे हैं, साथ ही विपक्षी दल पर तंज कसते हुए कहा कि विरोधी दल हमारी जनसभा में भीड़ देखकर घबरा रहे होंगे. लेकिन आपको बहुरूपियों के बहकावे में नहीं आना है, बहुत लोग आपको तोड़ने का काम करेंगे, लेकिन उनके बहकावे में नहीं आना है.
तेज प्रताप यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि तरवां को प्रखंड बनाने का काम करेंगे, शिक्षा को सुधारना है, अस्पताल को सुधारना है. इसीलिए जनशक्ति दल कम पार्टी बनाये है, क्योंकि हम जानते हैं कि हम सामाजिक न्याय के लिए हम काम करते हैं . ब्लैकबोर्ड शिक्षा का प्रतीक है.









