झारखंड की पहली और नई DGP बनीं तदाशा मिश्रा, सरकार ने स्वीकारा अनुराग गुप्ता का ऐच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन
सरकार ने 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को झारखंड के नए प्रभारी DGP का पदभार सौंपा है. इसे लेकर गुरुवार देर रात झारखंड पुलिस के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई है.

Ranchi News: झारखंड DGP पद से अनुराग गुप्ता के ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को राज्य गृह विभाग ने स्वीकृत कर लिया है. इसके साथ ही सरकार ने 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को झारखंड के नए प्रभारी DGP का पदभार सौंपा है. इसे लेकर गुरुवार देर रात झारखंड पुलिस के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई है.
तदाशा मिश्रा को सरकार ने गृह विभाग की विशेष सचिव तदाशा मिश्रा को एडीजी रैंक से प्रोन्नति देते हुए डीजीपी का प्रभार सौंपा है. उन्हें इसी वर्ष 28 मई महीने में एडीजी रेलवे से गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के रूप में ट्रांसफर किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, तदाशा मिश्रा 31 दिसंबर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाली हैं. वरीयता में वर्तमान में तदाशा मिश्रा चौथे नंबर पर हैं. वरीयता में अनिल पलटा, प्रशांत सिंह (1992 बैच) और एमएस भाटिया (1993 बैच) उनसे आगे हैं.
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन सरकार ने स्वीकारा
आपको बता दें, पिछले दो दिनों से अनुराग गुप्ता के DGP पद से इस्तीफा को लेकर खूब चर्चाएं चल रही थी लेकिन अब इसपर विराम लग गया है राज्य सरकार ने अनुराग गुप्ता के इस्तीफा को स्वीकार कर लिया है और उन्हें रिटायरमेंट दे दी गई है. उन्होंने मंगलवार (4 नवंबर 2025) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन सौंपा था. राज्य में अनुराग गुप्ता के बाद DGP पद के लिए वरिष्ठ IPS प्रशांत सिंह और MS भाटिया के नाम पर विचार हो रहा था.
झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा
तदाशा मिश्रा झारखंड में डीजीपी बनने वाली पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं. उनसे पहले डीजी रैंक में कुमुद सिन्हा और आशा सिन्हा रही हैं. लेकिन, झारखंड में पुलिस प्रमुख के पद तक पहुंचने वाली तदाशा मिश्रा पहली महिला अधिकारी हैं. इससे पहले तदाशा मिश्रा जैप, रेल में एडीजी के जैसे प्रमुख पदों को रह चुकी हैं.









