झारखंड पुलिस मुख्यालय में तदाशा मिश्रा ने संभाला प्रभारी DGP का पदभार
झारखंड पुलिस मुख्यालय में आज आईपीएस तदाशा मिश्रा ने प्रभारी डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया.

Ranchi: झारखंड में पहली बार महिला IPS अधिकारी को डीजीपी पद पर पदस्थापित किया गया है. गुरुवार की देर रात नोटिफिकेशन जारी करते हुए राज्य सरकार ने 1994 बैच की IPS तदाशा मिश्रा को प्रभारी डीजीपी बनाया है. आज 7 नवंबर 2025 (शनिवार) को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने प्रभारी डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया.
'झारखंड स्थापना दिवस को शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्राथमिकता'
पदभार ग्रहण के दौरान डीजीपी तदाशा मिश्रा ने अपनी प्राथमिकताओं को बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस (15 नवंबर 2025) को शांतिपूर्ण संपन्न कराना पहली प्राथमिकता होगी. पुलिस हमेशा टीम के साथ काम करती है. झारखंड पुलिस की एक बेहतर टीम है.
तदाशा मिश्रा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि झारखंड सरकार का जो भी विजन है, वह पूरा हो. बेसिंग पुलिसिंग पर जोर दिया जाएगा, ऑर्गेनाइज्ड क्राइम और नक्सल के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई होती रहेगी. उन्होंने कहा है कि लोगों का विश्वास पुलिस के प्रति और बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
रिपोर्ट- कमल कुमार









