मंदिर निर्माण कार्य के लिए बिहार से आए इंजीनियर की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
मंदिर निर्माण कार्य के लिए बिहार से आए इंजीनियर की संदिग्ध अवस्था से उनके कमरे शव बरामद किया गया है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

मो. रिजवान / Naxatra News Hindi
Chatra:जिले के सिमरिया थाना इलाके से एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे सुनकर हर कोई चौंक गया है. मामला थाना इलाके के पीरी गांव का है. जहां मंदिर निर्माण कार्य के लिए बिहार से आए एक इंजीनियर की संदिग्ध हालात में शव  मिली है. पुलिस ने उनके कमरे से शव बरामद किया है.
मृतक इंजीनियर की पहचान बिहार के मधेपुर जिले के रहने वाले दिलनवाज के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, वह संकट मोचन मंदिर निर्माण कार्य के लिए चतरा जिले के सिमरिया थाना इलाके पहुंचा था. वह मंदिर निर्माण का कार्य करवा रहा था लेकिन अपने कमरे में वह मृत पड़ा मिला.
इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा है. साथ ही इंजीनियर के मौत की खबर उनके परिजनों को दे दी है. पुलिस ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि मंदिर निर्माण के लिए चतरा आए इंजीनियर की मौत हो गई है. जिसके बाद मौके पर तत्काल सिमरिया थाना पुलिस पहुंची.
एसआई नंदलाल राम ने बताया कि, इंजीनियर पीरी गांव के पास संकट मोचन मंदिर निर्माण का कार्य करवा रहे थे इस क्रम वे बीमार हो गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई. परिजनों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि मृतक के बेड के नीचे से कुछ दवाइयां बरामद की गई है इन दवाइयों की बरामदगी के बाद मौत की वजह पर सस्पेंस और गहरा गया है.
इस पूरे मामले में पुलिस अब गहनता से जांच में जुटी है. पुलिस सभी बिंदुओ को जोड़कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इंजीनियर दिलनवाज की मौत सामान्य है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और बरामद दवाइयों की जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.









