Loading...
सूरजभान सिंह ने दी ललन सिंह को खुली चुनौती, "कोई नहीं छीन सकता वोट देने का हक"
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के मतदाताओं को धमकाने वाले बयान पर बाहुबली सूरजभान सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त दी है. मोकामा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूरजभान सिंह ने मंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि उनके वोटरों को किसी की धमकी से डरने की जरुरत नहीं है.
Priyanka Tiwary
By: Priyanka Tiwary 04 Nov 2025, 01:38 pm (IST)
1 MIN READ

NAXATRA NEWS
Bihar Election 2025 : बाहुबली सूरजभान सिंह ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को खुली चुनौती दे दी है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के मतदाताओं को धमकाने वाले बयान पर बाहुबली सूरजभान सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त दी है. मोकामा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूरजभान सिंह ने मंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि उनके वोटरों को किसी की धमकी से डरने की जरुरत नहीं है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोकामा में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम रद्द क्यों हुआ,मोकामा की जनता जानना चाहती है. सूरजभान सिंह ने कहा कि वोट देने के मतदाताओं के हक को कोई नहीं छीन सकता है. अब सूरजभान सिंह के इस बयान के बाद से मोकामा के चुनाव में राजनीति गरमा गई है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









