गिरिडीह में अवैध खनन पर सख्ती, डीसी ने डीएमओ को जारी किया शो कॉज नोटिस
गिरिडीह में बालू, कोयला और पत्थर के अवैध कारोबार की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए डीसी रामनिवास यादव ने डीएमओ सत्यजीत सिंह को शो कॉज नोटिस जारी किया है. उनपर लापरवाही और मिलाभगत के आरोप लगे हैं. संतोषजनक जवाब न मिलने पर सख्त कार्रवाई की सम्भावना है.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह जिले में बालू, कोयला और पत्थर के अवैध खनन पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिला खनन पदाधिकारी सत्यजीत सिंह को शो कॉज नोटिस जारी किया है. डीसी ने पूछा है कि जिले में बड़े पैमाने पर अवैध खनन कैसे चल रहा है जबकि इसकी रोकथाम की जिम्मेदारी सीधे डीएमओ कार्यालय पर है.
सूत्रों के अनुसार डीसी इस स्थिति से गंभीर रूप से नाराज हैं. कई क्षेत्रों से यह शिकायत मिल रही है कि अवैध खनन लगातार बढ़ रहा है और इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. इसके बावजूद खनन विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई न करने से लापरवाही और मिलीभगत की आशंकाएं मजबूत हुई हैं.
डीसी ने निर्देश दिया है कि डीएमओ निर्धारित समय सीमा के भीतर विस्तृत लिखित जवाब प्रस्तुत करें. प्रशासनिक स्तर पर माना जा रहा है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो उनके विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा राज्य सरकार को भेजी जा सकती है. जिला प्रशासन का यह कदम अवैध खनन पर रोक लगाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.









