Ranchi में दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का आगाज
राजधानी के कांके रोड स्थित नवीन पुलिस केंद्र में तीन दिवसीय दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन रांची रेंज आईजी मनोज कौशिक ने आज बतौर मुख्य अतिथि किया. इस प्रतियोगिता में रांची सहित 5 जिला के पुलिस जवान हिस्सा ले रहे हैं.

Sports News: राजधानी रांची में आज से तीन दिवसीय दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. मौके पर रांची रेंज आईजी मनोज कौशिक बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे, जिन्होंने इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. बता दें, राजधानी के कांके रोड स्थित नवीन पुलिस केंद्र इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
इस खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग के बीच एकजुटता बनाए रखना और फिटनेस रखने का संदेश देना है. वहीं इस आयोजन में सभी जिलों के एसपी और पुलिस पदाधिकारी के बीच भी 400 मीटर की रेस हुई. जिसमें रांची सिटी एसपी पारस राणा ने प्रथम स्थान और दूसरा स्थान रांची ट्रैफिक एसपी ने प्राप्त किया जबकि तीसरे नंबर पर भी रांची पुलिस पदाधिकारी ही रहे.
बता दें, तीन दिनों तक चलने वाले दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में 20 से अधिक खेल (फुटबॉल, हॉकी और एथलेटिक्स सहित अन्य) खेले जाएंगे. जिसमें झारखंड के 5 अलग-अलग जिले के पुलिस बल के जवान हिस्सा ले रहे हैं. जिनमें रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिले की टीम शामिल हैं.
दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता को इस बार रांची पुलिस ने संचालित किया है. क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं से पुलिस जवानों के बीच खेल और आपसी समन्वय की भावना बढ़ती है दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र के सभी जिला के पुलिस जवान इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं. इस प्रतियोगिता के एक उनमें एक मैसेज जाता है कि फिटनेस, खेल भावना और खेल, जीवन का एक अभिन्न अंग पुलिस कर्मियों के लिए होना चाहिए.
रिपोर्ट- तनय खंडेलवाल









