MP के बरेली सिविल अस्पताल में सोनोग्राफी सुविधा और फिजियोथैरेपी यूनिट का शुभारंभ
मध्य प्रदेश के रायसेन में बरेली स्थित सिविल अस्पताल में रविवार (4 जनवरी 2026) को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने सोनोग्राफी सुविधाओं का शुभारंभ किया.

Madhya Pradesh (Raisen): एमपी में रायसेन जिले के बरेली स्थित सिविल अस्पताल में रविवार (4 जनवरी 2026) को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने सोनोग्राफी सुविधाओं का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने फिजियोथैरेपी यूनिट का भी शुभारंभ किया.
मौके पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि बरेली सिविल अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा मिलने से मरीजों को अब प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को यहां समय पर निशुल्क सोनोग्राफी जांच की सुविधा मिलेगी. सोनोग्राफी की सुविधा होने से मातृ मृत्यु दर में भी कमी आएगी.
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त फिजियोथैरेपी यूनिट शुरू होने से लंबे समय से चले जा रहे कमर दर्द घुटनों के दर्द, कंधे के दर्द, के इलाज में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि मरीजों को शासकीय अस्पतालों की बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसके लिए लगातार स्वास्थ्य उपकरणों और सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधि, बरेली सिविल अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ साथ ही आमजन उपस्थित रहें.
रिपोर्टर- जीतमल जैन









