Loading...
मांडर में मिला अज्ञात व्यक्ति का कंकाल, इलाके में दहशत का माहौल
मांडर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने कंकाल जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पहचान के लिए गुमशुदगी रिपोर्टें खंगाली जा रही हैं और फॉरेंसिक जांच से मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 04 Nov 2025, 04:30 pm (IST)
1 MIN READ

Naxatra News
Ranchi : रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने मानव कंकाल देख कर तुरंत पुलिस को सूचना दी. मांडर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
प्रारंभिक जांच में कंकाल के आसपास कुछ कपड़े और पुराने सामान भी मिले हैं, जिनके आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. साथ ही आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच की जा रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके. फिलहाल इस घटना से स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









