अतिक्रमण हटाने को लेकर भड़के दुकानदार, कोर्ट द्वारा निर्देशित 24 दुकानें हुई जमींदोज
गिरिडीह में पचंबा फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर स्थित 24 दुकानों को हटाया गया. कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों में रोष फैल गया और सोशल मीडिया पर प्रशासन व विपक्ष की आलोचना हुई. डीसी रामनिवास यादव ने सहकारिता भवन में दुकानों को शिफ्ट करने का निर्देश दिया.

गिरिडीह : पचंबा फॉरलेन प्रोजेक्ट को लेकर 24 दुकानों को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया. प्रोजेक्ट को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय के दुकानों को हटाने से स्थानीय दुकानदारों का गुस्सा भड़क गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि सरकार के इस कृत्य को लेकर विपक्ष ने भी एक सवाल तक उठाने की भी कोशिश नहीं की. हालांकि सोशल मीडिया में भी लोगों का गुस्सा जिला प्रशासन और विपक्षी दलों पर फूट पड़ा.
जानकारी के अनुसार थोड़ी रुकावट डालने की कोशिश जरुर की गई, लेकिन निर्देशित सारे दुकानों को हटा लिया गया. इस दौरान डीसी रामनिवास यादव और सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत ने रजिस्ट्री कार्यालय का निरिक्षण किया. दोनों अधिकारियो ने जानने का प्रयास किया कि रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर के दुकानों को सहकारिता भवन के अंदर भी शिफ्ट किया जा सकता है. सहकारिता भवन को नए सिरे से निर्माण कराकर दुकान भी शिफ्ट कराने का निर्देश दिया.









