बिहार विधानसभा चुनाव के रणक्षेत्र में उतरेंगे शंकराचार्य के गौ भक्त प्रत्याशी.. गौ मतदाता संकल्प यात्रा से किया शंखनाद
जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. अपने चुनावी एजेंडे को बिहार की जनता तक पहुंचाने के लिए गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकाली है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 :शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार के विधानसभा चुनाव में अपने निर्दलीय प्रत्याशियों को उतारने की घोषणा कर दी है. लोगों को जागरूक करने के लिए इनके द्वारा गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकाली गई.
बिहार विधानसभा के सभी 243 सीटों पर इनके द्वारा चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि ये फैसला उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा और गौ-भक्ति की भावना आम जनता के मन में आत्मसात की जा सके इस मंशा से लिया गया है.
"सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे"
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे. गौ रक्षा हमारी आस्था का विषय ही नहीं, बल्कि यह हमारे समाज और संस्कृति की भी आधारशिला है. बिहार की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें, जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों.









