शर्मसार ! सड़क पर तड़प रहा था युवक, लोग बना रहे थे वीडियो...तभी फरिश्ता बनकर आया निरंजन यादव
बलबड्डा थाना इलाके में अचानक एक ऑटो और मोटरसाइकिल सवार युवक के बीच जोरदार टक्कर हुई. जिसके बाद युवक गंभीर रुप से घायल होकर बीच सड़क पर तड़पने लगा, लेकिन लोग उसकी मदद के बजाय मोबाइल में वीडियो बनाने लगे, इसी बीच एक समाजसेवी ने आकर युवक की मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया.

Accident: गोड्डा जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. दरअसल, महागामा-मेहरमा एनएच-33 स्थित घोरीचक पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हुई. यह हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रुप से घायल होकर बीच सड़क पर ही तड़पने लगा. मगर अफसोस... हादसे के बाद जहां लोगों के हाथ मदद के उठने चाहिए वहां लोग अपने मोबाइल लेकर वीडियो बनाने और फोटो खींचने में जुट गए. तो कुछ लोग तमाशबीन बनकर हादसे का नजारा देखने लगे.
हादसे के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था इसी बीच परसा गांव का रहने वाला एक समाजसेवी निरंजन यादव उसी सड़क मार्ग से गुजर रहा था लेकिन जब उन्होंने इस नजारा को देखा तो उनका दिल पसीज गया और उसने बिना सोचे-समझे अपनी गाड़ी रोकी और घायलावस्था पड़ा युवक को उठाकर अपने निजी वाहन से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि युवक को हेड इंजरी है. उनके परिजन आते है तो उसे बेहतर इलाज के लिए उच्च स्तरीय अस्पताल भेजा जाएगा.
घायल युवलक की पहचान निर्मल कुमार के रूप में की गई है और उसका ससुराल मेहरमा थाना इलाके के कसवा में है. बता दें, यह घटना बलबड्डा थाना इलाके की बताई जा रही है. वहीं इस घटना के दौरान समाजसेवी निरंजन यादव की मानवीय कदम की लोग खूब सराहना कर रहे हैं. जिस तरह उन्होंने संवेदना और मानवता का परिचय दिया. क्योंकि हादसे के वक्त वीडियो नहीं, मदद काम आती है.
रिपोर्ट- प्रिंस यादव









