जमीन माफियाओं के प्रकोप से गिरिडीह के कई इलाके त्रस्त, मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अब भी दूर
गिरिडीह के पचम्बा में नूरजहां नामक महिला पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को तो पुलिस ने धर दबोचा है, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से अब भी दूर है. फरार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस की नाकामी का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह का पचम्बा क्षेत्र अब जमीन माफियाओं की रंगदारी के कारण त्रस्त हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ पचम्बा समेत कई थाना की पुलिस इनके सामने लाचार नजर आ रही है. जमुआ के चर्चित गोलिकांड के तीनो मास्टर माइंड अब भी फरार हैं. जमीन माफियाओं का वर्चस्व इतना बढ़ चुका है कि पुलिस भी इनके सामने लाचार दिखाई दे रही है.

हाल ही में एक जमीन माफिया ने पचम्बा के तेलोडीह गादी की रहने वाली एक महिला पर लाठियों से जानलेवा वार करने की भी कोशिश की. जिसमें नूरजहां नामक महिला को काफी चोटें आई थी. जिसकी जानकारी पुलिस को मिलने में देरी हुई, और वो जब तक पहुंचती आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. जानकारी के अनुसार एक युवक जमील अंसारी उर्फ सेट्ठी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसे जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. बता दें कि उक्त युवक के कई साथी, मुख्य आरोपी सहित, अब तक पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर हैं.
तेलोडीह में जमीन माफिया के हमले का शिकार हुई महिला नूरजहां खातून ने बताया कि जमील सहित उसके अन्य साथी जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. बताते चलें कि जमीन खरीद-बिक्री के मामले में पचम्बा के ही राजहता इलाके में दो गुटों के मध्य मारपीट की घटना भी सामने आई थी, जिसमें गोली चलने की बात भी की जा रही है.
स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस थोड़ी मुस्तैदी दिखाए और जमीन माफियाओं के प्रकोप से लोगों को मुक्ति जल्द से जल्द मिल पाए.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









