देवघर में सात दिवसीय शिव पुराण का 14 नवंबर से होगा आयोजन, पंडित प्रदीप मिश्रा होंगे कथावाचक
वघर के कोठिया में सिहोर वाले बाबा पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा भव्य आयोजन होने जा रहा है. 14 से 20 नवंबर तक होने वाले इस आयोजन के लिए भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है.

NAXATRA NEWS- देवघर के कोठिया में सिहोर वाले बाबा पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा भव्य आयोजन होने जा रहा है. 14 से 20 नवंबर तक होने वाले इस आयोजन के लिए भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है. जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जतायी जा रही है.
देवघर : बाबा बैद्यनाथ की नगरी एक बार फिर भक्ति और आस्था के महासागर में डूबने को तैयार है. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिव पुराण कथावाचक सिहोर वाले बाबा पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज की सात दिवसीय शिव पुराण कथा का आयोजन 14 से 20 नवंबर तक देवघर के कोठिया मैदान में आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन विट्ठलेश सेवा समिति सिहोर के तत्वावधान में होगा. आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं, और शहर के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है. इसको लेकर शनिवार को स्थानीय कुंडा स्थित एक होटल के सभागार में सिहोर से पहुंचे विट्ठलेश सेवा समिति के सदस्य और स्थानीय प्रबुद्धजनों के बैठक कर आयोजन के रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार और सहयोग देने का निर्णय लिया गया.
जानकारी के अनुसार कोठिया मैदान के लगभग तीन लाख वर्गफुट क्षेत्रफल में विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. स्थानीय और बाहर से आए कुशल कारीगर दिन-रात काम में जुटे हैं. पंडाल में कथा श्रवण क्षेत्र, भोजनालय, विश्रामालय और शौचालय जैसी सभी सुविधाओं का इंतज़ाम होगा. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा. साथ ही, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की निगरानी की जाएगी. साथ ही विट्ठलेश सेवा समिति के स्वयंसेवकों भी लगाया जाएगा। बैठक में विशेष रूप पहुंचे बाबा रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला व आस्था चैनल के हेड प्रमोद जोशी ने कथा स्थल पर प्रशासन के अलावा दिन व रात स्वयंसेवकों से सेवा देने की अपील की.
किसी से नहीं लिया जा रहा चंदा, श्रद्धालु अन्नदान कर सकेंगे
विट्ठलेश सेवा समिति की ओर से बताया कि कथा आयोजन के लिए किसी भी व्यक्ति से आर्थिक सहयोग या चंदा नहीं लिया जा रहा है. समिति ने कहा कि जो श्रद्धालु अन्नदान करना चाहते हैं, वे समिति की अनुमति लेकर ऐसा कर सकते हैं. कथा स्थल पर सातों दिन अनवरत भंडारा चलता रहेगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भोजन कराया जाएगा.
आस्था चैनल पर कथा का होगा लाइव प्रसारण
हर दिन कथा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कथा का लाइव प्रसारण आस्था चैनल पर किया जाएगा, जिससे देश-विदेश के भक्त भी ऑनलाइन माध्यम से कथा का श्रवण कर सकेंगे.
10 लाख रुद्राक्ष और बेलपत्र का वितरण
सात दिवसीय कथा के दौरान भक्तों में 10 लाख रुद्राक्ष माला और बेलपत्र का वितरण किया जाएगा.आयोजन समिति ने बताया कि यह कथा शिवभक्ति और अध्यात्म का अद्वितीय संगम होगी, जिसमें भक्तों को दिव्य आशीर्वाद प्राप्त होगा.
कुंडा स्थित एक होटल के सभागार में एसके तिजारावाला और प्रमोद जोशी के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में विट्ठलेश सेवा समिति के राकेश नाईक सहित अन्य लोगों के अलावा शहर के डॉ संजय कुमार, रीता चौरसिया, रवि केसरी, जीतेश राजपाल, सूरज मिश्रा, महेश प्रसाद राय, विरेंद्र सिंह, विजया सिंह, अलका सोनी समेत कई लोग मौजूद रहे.









