सलूजा इंटरनेशनल स्कूल ने किया योग कोर्स का आयोजन, छात्रों को सुदर्शन क्रिया आदि की दी गई शिक्षा
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह में योग कोर्स का आयोजन किया गया. जिसमें 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को योग, प्रणायाम और सुदर्शन क्रिया आदि की शिक्षा दी गई. विशेष तौर से धनबाद और सिक्किम से शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था.

NAXATRA NEWS
GIRIDIH: आर्ट ऑफ लिविंग ने सलूजा गोल्ड स्कूल में स्कूल मेधा योग कोर्स का आयोजन किया गया. योग और जीवन जीने की कला से बुधवार को गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों की टीम रूबरू हुई. उनके लिए क्या अच्छा है क्या और किस तरह के आचरण उन्हें एक अनुशासित छात्र बना सकते हैं? इसकी सीख भी दी गई. सुदर्शन क्रिया, प्राणायाम आदि खास अभ्यासों के बारे में भी शिक्षा दी गई.
धनबाद से सोनी कुमारी और सिक्किम से भूषण राय व मयंक सिंह को उक्त आयोजन के उपलक्ष्य पर खास तौर से आमंत्रित किया गया था. इस मेधा कोर्स में स्कूल के 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों ने भी हिस्सा लिया. पूरे कोर्स के दौरान 50 से अधिक छात्रों के समूह की भागीदारी रही.
मेधा कोर्स के आयोजनकर्ता के तौर पर स्कूल की प्रिंसिपल ममता शर्मा और प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा का नाम सम्मिलित है.









