लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर गिरिडीह में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन
गिरिडीह जिला प्रशासन की ओर से न्यू पुलिस लाइन से रन फार यूनिटी का आयोजन हुआ. इस मौके पर बीजेपी और पटेल सेवा संघ ने भी रन फॉर गिरिडीह का आयोजन किया.

Giridih: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज शुक्रवार (31 अक्तूबर 2025) को जिले में आपसी एकता और सामाजिक सद्भाव के लिए दौड़ा गया. बता दें, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस मौके पर पर झारखंड के सभी जिलों के थानों में आज रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया है. इसे लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन की ओर से न्यू पुलिस लाइन से रन फार यूनिटी का आयोजन हुआ. इस मौके पर बीजेपी और पटेल सेवा संघ ने भी रन फॉर गिरिडीह का आयोजन किया.
जिले के न्यू पुलिस लाइन में आयोजित रन फार यूनिटी कार्यक्रम में डीसी राम निवास यादव, एसपी डॉक्टर विमल कुमार, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत, एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह सहित कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. न्यू पुलिस लाइन से निकले रन फार यूनिटी में शामिल अधिकारी पदयात्रा करते हुए बड़ा चौक पहुंचे. जहां रन फार यूनिटी कार्यक्रम का समापन हुआ.
इस दौरान डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि यह दौड़ देश के एकता के लिए था. समाज में आपसी एकता और सामाजिक सद्भाव बना रहे. वहीं एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि समाज में एकता के लिए गिरिडीह पुलिस लाइन से पटेल जयंती पर रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
इधर बीजेपुी के रन फार यूनिटी में बीजेपी नेता विनय सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा महिला नेत्री विनीता कुमारी, शिवपूजन कुमार, हृमिंधर सिंह बग्गा, मुकेश जालान, नवनीत सिंह, संतोष गुप्ता समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. झंडा मैदान से निकल कर रन फार यूनिटी शहर के कई हिस्सों से गुजरा, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. और बड़ा चौक पहुंच कर इस कार्यक का समापन किया.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









