रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
रेल यात्रियों की सुरक्षा अभियान के तहत आरपीएफ पोस्ट रांची ने बड़ी सफलता हासिल की है. प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर जांच के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया, जिनके पास से चार चोरी के मोबाइल बरामद हुए. पूछताछ में दोनों ने यात्रियों से मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की.

JHARKHAND (RANCHI): रांची रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान आरपीएफ पोस्ट रांची की टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. आरपीएफ अधिकारी एवं स्टाफ प्लेटफॉर्म संख्या 01 के पार्सल गेट क्षेत्र में नियमित जांच कर रहे थे, तभी दो युवक संदिग्ध गतिविधियों में दिखाई दिए. दोनों की वेशभूषा - एक युवक हरे ट्रैक सूट और हल्की काली जींस में, जबकि दूसरा लाल और नीली जींस में - भी शक को और गहरा कर रही थी.
संदिग्ध व्यवहार को देखते हुए आरपीएफ टीम ने दोनों युवकों को मौके पर रोका और पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने अपनी पहचान फैज़ल अंसारी (21 वर्ष) और अली रियान अंसारी (18 वर्ष) के रूप में बताई. दोनों रांची के ही रहने वाले हैं.
व्यक्तिगत तलाशी के दौरान दोनों के पास से चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए. मोबाइलों के संबंध में जब वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, तब सख्ती से पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि ये सभी मोबाइल उन्होंने रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से चोरी किए थे.
समस्त बरामद मोबाइल गवाहों की मौजूदगी में जब्त किए गए. आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद आरोपियों को जब्त मोबाइल फोन और संबंधित दस्तावेजों के साथ आरपीएफ पोस्ट रांची के एएसआई योगेन्द्र कुमार द्वारा जीआरपी रांची को सौंप दिया गया.
यह कार्रवाई ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया का बेहतरीन उदाहरण मानी जा रही है, जिसने यात्रियों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.









